आजकल कंप्यूटर का ज़माना है ! हर कोई इसके बारे में जानता है ! पर ये जानकारी सिर्फ़ नाम जानने तक ही सीमित होती है ! जैसे लोग कहते हैं कि हमारे कंप्यूटर या मोबाइल में फलां CPU है फलां Processor है ! पर ये चीज़ें क्या होती हैं और क्या काम करती हैं, ये बहुत ही कम लोग जानते हैं ! आज हम आपको बतायेंगे कि CPU क्या है और ये कैसे काम करता है ?
CPU और Processor एक ही चीज़ का नाम है ! CPU का पूरा नाम (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) है ! इसे प्रोसेसर और माइक्रोप्रोसेसर भी कहते हैं ! CPU को कम्पूटर का “दिमाग” भी कहा जाता है ! ये हमारे सभी मोबाइल फ़ोन और कम्पूटर के अन्दर लगा होता है ! इसका कार्य हमारे कम्पूटर और फ़ोन के अंदर सभी फंक्शन्स और प्रोग्राम को कंट्रोल करना होता है ! जब हम अपने लैपटॉप पर किसी भी सॉफ्टवेयर और फंक्शन को रन या फ़ोन से कॉल, मैसेज करने आदि करने का काम करते हैं, तो, ये सारे काम हमारा डिवाइस (कंप्यूटर/मोबाइल) प्रोसेसर द्वारा ही करता है ! टेक्नॉलोजी के इस दौर में कौन फ़ास्ट नहीं चलना चाहता ? अगर ऐसे में आपका लैपटॉप, फ़ोन सही से काम न करे तो मज़ा नहीं आता ! जब आप कोई स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप खरीदने का मन बनाते हैं तो उसकी स्पीड और परफॉरमेंस का ख़याल रखते हुए, आपको ये जानकारी ज़रूर होनी चाहिए कि, डिवाइस में एक अच्छा प्रोसेसर है या नहीं !
हम आपको अलग-अलग प्रोसेसर और उसमें अन्तर को बता रहे हैं साथ ही उसके काम के बारे में भी बता रहे हैं ! लेख पूरा व् ध्यान से पढ़ें ताकि आप भी, बेहतरीन CPU वाला डिवाइस लेने में, अपने दोस्तों व् परिचितों की मदद कर सकें ! स्मार्ट फ़ोन और कम्पुटर में जितना अच्छा प्रोसेसर होगा डिवाइस उतना ही अच्छा और तेज़ काम करेगा ! आपने फ़ोन और कम्पूटर को हैंग होते, तो, देखा या सुना होगा इसके अलावा फ़ोन में ज़्यादा बैट्री की खपत जैसी परेशानियां भी आती हैं ! ये सभी समस्याएँ, सही प्रोसेसर न होने कारण ही आती हैं ! आज-कल मार्केट में कई प्रकार के CPU मौज़ूद हैं, जैसे Dual Core, Quad Core, इत्यादि ! अब आप के लिए कुछ बेहद अहम् जानकारी, जो, आपको सही प्रोसेसर वाला डिवाइस ख़रीदने में मदद करेगी !
प्रोसेसर में कम्पेरीज़न कैसे करें ?
कम्पेरीज़न करते समय 3 सवालों के जवाब ज़रूर ढूंढें !
- Processor किस Technology पर बना है ?
- Processor Frequency कितनी है ?
- Number of Cores कितना है ?
चलिए देखते हैं Processor Technology क्या है ?
- सभी Processor को एक Technology पर बनाया जाता है, और इस Technology को कई नामों से पुकारा जाता है ! मसलन:- 20 Nano Meter, 14 Nano Meter, 10 Nano Meter आदि ! हर नाम एक विशेष किस्म की Technology की पहचान बताता है ! अब कई सवाल उठते हैं….जैसे कि ये Technology है क्या ? Nano Meter का मतलब क्या होता है ? दरअसल, हर Processor के अन्दर बहुत ज़्यादा संख्या में करोड़ों, छोटे-छोटे, Transistor लगे होते हैं और इन Transistor की संख्या के आधार पर ही इसकी माप तय होती है और इसी माप को नैनोमीटर या nm कहते हैं ! और फ़िर इसी बिना पर Processor को हम 20 Nano Meter, 14 Nano Meter, 10 Nano Meter जैसी पहचान मिलती है ! Processor जितने कम Nano Meter साइज़ का होगा उसका परफॉरमेंस उतना ही शानदार होगा ! और जितना ज़्यादा nm पर बना होगा वो उतना ही कम बेहतर परफॉरमेंस देगा और साथ ही आपके डिवाइस की बैट्री-लाइफ कम कर देगा ! कम nm वाले Processor के बेहतरीन परफॉरमेंस को देखते हुए अब तो 5nm, 7nm जैसे छोटे Processor के मार्केट में आने की संभावना भी जल्द ही दिखाई दे रही है ! कहने का मतलब है कि कम nm वाला Processor ज़्यादा बैट्री लाइफ़ देता है, और ज़्यादा nm वाला Processor कम बैट्री लाइफ देता है !
- Processor Frequency क्या है ?
सभी Processor में एक स्पीड-क्लॉक लगा होता है ! Processor के अंदर एक प्रकार की घड़ी होती है वह एक सेकेण्ड में जितनी बार घूमती है, यानि Processing करने में जितना समय लेती है उसे Speed Clock कहते हैं ! ये बताता है कि Processor 1 सेकंड में कितने Binary Number प्रोसेस करता है ! जैसे कि कुछ Processor 1 GHz के होते हैं और कुछ 1.5 GHz, 2 GHz के भी होते हैं ! मार्केट में और भी ज़्यादा GHz के Processor उपलब्ध हैं ! अब एक और सवाल उठता है कि ये GHz क्या है ? ये कैसे काम करता है ! अगर किसी Processor का स्पीड-क्लॉक 1 GHz है तो वो एक सेकंड में 100000000 Binary Number को प्रोसेस कर सकता है ! अगर 2 GHz का Processor है, तो वो एक सेकंड में 200000000 Binary Number को प्रोसेस कर सकता है !
- Number of Core
आइये अब बात Number of Core की ! दरअसल Number of Core, प्रोसेसर की, संख्या बता है ! जैसे कि अगर आपके डिवाइस में Single Core प्रोसेसर है तो इसका मतलब आपके डिवाइस में एक ही प्रोसेसर है और अगर Dual Core है तो इसका मतलब एक प्रोसेसर के अन्दर ही दो प्रोसेसर हैं ! उदाहरण के तौर पर
Single Core 1– Processor
Dual Core 2– Processor
Quad Core 4– Processor
Hexa Core 6– Processor
Octa Core Processor 8– Processor
Deca Core Processor 10– Processor
नीचे दिए गए चार्ट से आप इसे और अच्छे तरीक़े से समझ सकते हैं !
आज “Intel”, “AMD”, “Qualcomm” जैसी कई कम्पनियां हैं जो कई तरह के प्रोसेसर बनती हैं ! अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी समझ और जानकारी से किस तरह का डिवाइस लेते हैं ! अगर आपको जानकारी होगी तो आप कम पैसे में भी अच्छी डिवाइस ले सकते हैं और जानकारी का अभाव होने पर आपका चुनाव गलत हो सकता है ! फ़ैसला आपका !
फ़ईम
वेब इंजिनियर
“इस वक़्त”
Leave a Reply