युनाईटेड नेशंस यानि UN का (दायें) हेडक्वार्टर और (बाएं) अन्दर असेम्बली हॉल
“संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO)” एक अन्तराष्ट्रीय संस्था है, जिसे संक्षिप्त में UN भी कहा जाता है ! दुसरे विश्व-युद्द के बाद, 24 अक्टूबर 1945 को, इसकी स्थापना हुई ! इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में स्थित है ! इसके अलावा जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड), वियना (ऑस्ट्रिया) तथा नैरोबी (केन्या) में भी, इस संस्था का, उप-मुख्यालय स्थापित किया गया है ! स्थापना के वक़्त इस संस्था के मात्र 51 देश सदस्य थे, मगर, आज 193 देश इस संस्था के सदस्य हैं ! इस संस्था का महासचिव सबसे प्रमुख ओहदेदार माना जाता है ! इस संस्था को मुख्य-रूप से 6 भागों में बांटा गया है, जिनका कार्य अलग-अलग है ! इन 6 भागों के नाम इस प्रकार हैं….1- जनरल असेम्बली (General Assembly), 2- सिक्योरिटी काउन्सिल (Security Council), 3- इकॉनोमिक एंड सोशल काउन्सिल (Economic and Social Council), 4- सेक्रेटेरीएट (Secretariat), 5- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (International Court of Justice/ICJ) 6- यू.एन. ट्रस्टीशिप काउन्सिल (UN Trusteeship Council).
(बाएं) युनाईटेड नेशंस यानि UN का लोगो और (दायें) इसके मुख्य भाग
संयुक्त राष्ट्र संघ से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण अन्तराष्ट्रीय एजेंसियां भी कार्यरत हैं, जिन्हें बहुत लोग उनके शॉर्ट फॉर्म के नाम से जानते हैं मसलन…. “वर्ल्ड-बैंक (WB)”, “वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइज़ेशन (WHO)”, “द यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल आर्गेनाइज़ेशन UNESCO”, द यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स इमरजेंसी फण्ड (UNICEF)”, द यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स काउन्सिल (UNHRC) इत्यादि ! इन सभी भागों का अलग-अलग कार्य होता है ! मसलन संयुक्त राष्ट्र संघ की सिक्योरिटी काउन्सिल (Security Council) एक ऐसा विभाग है जिसमें 15 सदस्य-देशों की एक कमेटी होती है ! इन 15 सदस्यों में से 5 सदस्य-देश (अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन) स्थायी सदस्य हैं, जिन्हें विशेष अधिकार हासिल हैं जिन्हें वीटो-पावर के नाम से जाना जाता है ! जबकि बाकी अस्थायी सदस्य हैं, जिनका चुनाव हर दो साल पर होता है !
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में UN का कार्य
Security Council, दुनिया भर में शान्ति और सुरक्षा से जुड़ा मसौदा तैयार करती है जिसे एक बड़ी मान्यता के तौर पर देखा जाता है ! दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे झगड़ों, युद्धों को रोकने और सुलझाने में (संयुक्त राष्ट्र संघ के) इस विभाग का रोल बेहद अहम् होता है ! इसी तरह ICJ (संयुक्त राष्ट्र संघ की) एक ऐसी क़ानूनी संस्था है, जो दुनिया के दो-देशों के बीच (विवाद के दरम्यान ) क़ानूनी सलाह और फैसला देती है ! भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा कुलभूषण जाधव का गंभीर मामला इसी ICJ के अधीन है ! इसी तरह दुनिया के ये, संभवतः, एकलौती ऐसी संस्था है जिसका व्यापक प्रभाव है ! इस संस्था को दुनिया के सारे देश सहयोग करते हैं और इसके द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों को स्वेच्छया से मानते हैं, हालांकि इसकी कोई क़ानूनी बाध्यता नहीं है ! इसी तरह WB (World Bank) नाम की एजेंसी, कम विकसित या विकासशील या ग़रीब देशों की दशा सुधारने के लिए उन्हें नाम-मात्र के ब्याज़ पर लोन मुहैया कराती है ! दुनिया में मानवीय मदद व् युद्ध के समय घायलों और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए भी इस संस्था को हमेशा सराहा जाता है ! संयुक्त राष्ट्र संघ का WHO विभाग दुनिया भर में स्वास्थ्य से जुड़े जागरूकता-अभियानों में अहम् किरदार निभाता है ! UNESCO नाम की एजेंसी दुनिया-भर पुरातत्त्व विभाग से जुड़ी जानकारियों पर नज़र रखता है और ऐतिहासिक धरोहरों को सरंक्षित करने में अपनी अहम् भूमिका निभाता है ! “वर्ल्ड हेरिटेज” के अंतर्गत ऐसी धरोहरों को सुरक्षित रखने का प्रशंसनीय कार्य भी इस (संयुक्त राष्ट्र संघ) संस्था द्वारा किया जाता है ! संयुक्त राष्ट्र संघ की UNHRC एजेंसी दुनिया-भर में मानवाधिकार को लेकर संवेदनशील बतायी जाती है !
(बाएं) UN हेडक्वार्टर में लगे विभिन्न-देशों के झंडे व् (दायें) अन्दर का एक हॉल
इस संस्था का बजट अरबों-खरबों में होता है ! अनुदान पाने के लिए हर देश के हिस्से एक निश्चित रकम तय की जाती है ! पर इसके अलावा भी, दुनिया-भर से (स्वेच्छया पूर्वक) अतिरिक्त-फंड इस संस्था को मिलता है जिसके सहयोग से ये संचालित की जाती है ! ये एक ऐसी संस्था है, जो दुनिया के अंतर्देशीय-विवादों, समस्याओं का निपटारा करने व् मानवीय-समाजिक सहूलियत प्रदान करने में अपना अहम् रोल निभाती है ! संयुक्त राष्ट्र नाम की इस अन्तराष्ट्रीय संस्था को 2001 में इसकी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका और उपलब्धियों को देखते हुए नोबेल प्राइज़ से सम्मानित किया जा चुका है !
फ़ईम की रिपोर्ट
Thanks !