किसी भी देश के विकास में सड़कों का अमूल्य योगदान होता है ! सड़कें, ग़र, बेहतरीन हों और ट्रैफ़िक न के बराबर हो तो लम्बी दूरी भी बेहद कम समय में तय की जा सकती हैं ! इससे हमारी आर्थिक व्यवस्था दुरूस्त होती है ! 2002 के पहले (अपवादों को छोड़ दें तो) भारत की सड़कें ख़स्ताहाल मानी जाती थीं ! इन पर चलना किसी मुश्किल से कम नहीं होता था, मगर, 2002 से (जब मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ) तस्वीर बदलने लगी है ! अब भारत में भी विश्व-स्तरीय रोड्स हैं ! भारत के कुछ एक्सप्रेसवे तो वाकई शानदार हैं ! आइये हम आपको रू-ब-रू कराते हैं, हिन्दुस्तान के कुछ बेहतरीन विश्व-स्तरीय एक्सप्रेसवे से !
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-हाइवे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा IT शहर नोएडा और इसका सब-अर्बन इलाका ग्रेटर-नोएडा भी आपस में एक शानदार एक्सप्रेसवे से जुड़े हैं ! तक़रीबन 25 किलोमीटर के इस एक्सप्रेसवे को 2012 में शुरू किया गया था और इसे बनाने में क़रीब 400 करोड़ रुपये का खर्च आया था !
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-हाइवे
भारत की आर्थिक राजधानी, मुंबई, से महाराष्ट्र की IT सिटी पुणे को जोड़ने वाला ये शानदार एक्सप्रेसवे अदभुत है ! ये भारत का पहला आधुनिक 6-लेन कॉन्क्रीट एक्सप्रेसवे है जिसकी लम्बाई क़रीब 95 किलोमीटर है ! भारत की रोड-यातायात व्यवस्था की ये पहला रोल-मॉडल है, जो बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना है ! बेहद ख़ूबसूरत प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच, विशाल चट्टानों को काटकर बनाए गए इस एक्सप्रेसवे पर 6 टनेल (रास्तों के बीच गुफानुमा) है ! इस एक्सप्रेसवे को बनाने में क़रीब 1600 करोड़ रुपये का खर्च आया था और 2002 में इसे आम आदमी के लिए खोला गया था ! इस रोड पर चलने के लिए आपको टोल-टैक्स भी देना होता है ! भारत सरकार के वरिष्ठ केन्द्रीय-मंत्री, नितीन गडकरी, को इसका श्रेय जाता है !
अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-हाइवे
गुजरात के दो बड़े शहरों को जोड़ने वाला ये एक्सप्रेसवे भी काफ़ी शानदार है ! 2003 में शुरू हुआ ये एक्सप्रेसवे पहले 4-लेन वाला था पर, अब, 2009 में इसे अपग्रेड कर 6-लेन में बदलने का फ़ैसला किया गया ! ये एक्सप्रेस, गुजरात के अहमदाबाद शहर को वडोदरा से जोड़ता है और क़रीब 94 किलोमीटर लंबा है ! इस एक्सप्रेसवे को नेशनल एक्सप्रेसवे-1 या महात्मा गांधी एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है ! इस एक्सप्रेसवे पर भी आपको टोल-टैक्स देना पड़ेगा !
ग्रेटर नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेस-हाइवे
उत्तर-प्रदेश IT सिटी (नोएडा) के एक्सटेंडेड पार्ट ग्रेटर नोएडा से ताजनगरी आगरा को जोड़ने वाला ये एक्सप्रेसवे इंजीनियरिंग का एक कमाल का उदाहरण है ! ये एक 6-लेन एक्सप्रेसवे है ! क़रीब 170 किलोमीटर इस एक्सप्रेसवे का निर्माण जे.पी. ग्रुप ने किया है ! इस एक्सप्रेसवे को बनाने में तक़रीबन 13,000 करोड़ रुपये का खर्च आया था, जिसकी भरपाई टोल-टैक्स के ज़रिये जारी है ! 2007 में इसका निर्माण शुरू हुआ था और 2012 में इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया ! ये एक्सप्रेसवे इतना बेहतरीन है कि इस पर लड़ाकू विमान, मिराज़, भी लैंड कर चुका है ! इस एक्सप्रेसवे पर हर 5-7 किलोमीटर पर CCTV कैमरे भी (निगरानी के लिए) लगे हैं !
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-हाइवे
2016 में बनकर तैयार हुआ ये एक्सप्रेसवे उत्तर-प्रदेश के दो-बड़े शहरों को आपस में जोड़ता है ! आधुनिक सड़क-निर्माण का ये एक शानदार उदाहरण है ! इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई क़रीब 302 किलोमीटर है ! इसकी ख़ासियत ये है कि ये आपको आगरा से जोड़ेगा और फ़िर आगरा से ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे से आप पुनः जुड़ जायेंगें ! यानि उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देश की राजधानी दिल्ली का सफ़र आप बेहद कम समय में तय कर सकते हैं ! 6-लेन वाले इस एक्सप्रेसवे को बनाने में क़रीब 15,000 करोड़ का खर्च आया है, जिसकी भरपाई टोल-टैक्स के ज़रिये की जायेगी ! दावा किया जाता है कि इस एक्सप्रेसवे पर भारतीय सेना के लड़ाकू विमान आराम से उतर सकते हैं और टेक-ऑफ़ कर सकते हैं !
आउटर-रिंग रोड एक्सप्रेसवे, हैदराबाद
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बाहरी हिस्सों में निर्मित ये एक्सप्रेसवे, चारों तरफ़ से पूरे हैदराबाद को बाहर से घेरता है ! 8-लेन वाला क़रीब 158 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेसवे 2012 में आम-जनता के लिए खोला गया था ! इसे बनाने में क़रीब 7,000 करोड़ की लागत आयी थी ! इस पर CCTV कैमरे भी (निगरानी के लिए) लगे हैं ! इस एक्सप्रेसवे पर भी जगह-जगह CCTV कैमरे (निगरानी के लिए) लगे हैं ! ये एक्सप्रेसवे तेलंगाना के अलग-अलग ज़िलों को इस रोड के ज़रिये जोड़ता है !
मुंबई-नाशिक एक्सप्रेसवे
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से अंगूर-नगरी नाशिक को जोड़ने वाला ये एक्सप्रेसवे क़रीब 150 किलोमीटर लंबा है ! इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 5,000 करोड़ का खर्च आया था ! 4-लेन वाला ये एक्सप्रेसवे नेशनल-हाइवे 3 का हिस्सा है !
जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस-हाइवे
राजस्थान की राजधानी ,जयपुर, को राजस्थान के अजमेर ज़िले के किशनगढ़ शहर तक जोड़ने वाला ये एक्सप्रेसवे भी बहुत अच्छा है ! 90 किलोमीटर लम्बे इस एक्सप्रेसवे 2005 में बनकर तैयार हुआ था ! ये एक्सप्रेसवे मुंबई-दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल-हाइवे 8 का हिस्सा है ! इसे बनाने में 8,000 करोड़ रुपये का खर्च आया था और टोल-टैक्स के ज़रिये इसकी लागत राशि वसूल की जा रही है !
ये तो बानगी थी, भारत में निर्मित कुछ बेहद शानदार एक्सप्रेसवे की ! ये लिस्ट काफ़ी लम्बी है मगर जगह के अभाव में सबका विवरण देना मुमकिन नहीं है !
शालिनी श्रीवास्तव
Leave a Reply