“बाबा कीनाराम जन्मोत्सव समारोह -2018” के अवसर पर
अघोराचार्य महाराजश्री का आशीर्वचन
परम पूज्य माँ गुरु ! सर्वप्रथम, मैं, बाबा कीनाराम जी को नमन करता हूँ ! उसके तत्पश्चात मंच पर उपस्थित कई प्रदेशों से आये हुए पत्रकार बंधू और विद्वतजन एवं अन्य लोग ! उनको भी धन्यवाद देता हूँ ! और मांच के सामने हमारी माताएं, धर्मबंधू , बहनें और प्यारे बच्चों ! और मंच के दाहिने तरफ बैठे हमारे जनपद के या बाहर से आये हुए पत्रकार बंधू उनको भी, मैं, बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ ! जैसा कि हर वर्ष की भांति… बाबा कीनाराम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है ! उस जन्मोत्सव के कार्यक्रम में हम सभी अपने हिसाब से अपनी सहभागिता तय करते हैं ! बंधुओं तीन दिन से ये कार्यक्रम चल रहा है। … हज़ारों लाखों लोग आये ! श्रद्धालु दर्शन किये पूजन किये अर्चन किये ! और आये हुए विद्वानों जनों का जो भी उन्होंने बाबा किनाराम के प्रति या उनके मन के जो उदगार थे उसको आप ने उतारने का जो प्रयास किया या जो आपको बताने का प्रयास किया मैं उन लोगों को भी धन्यवाद और साधुवाद देना चाहता हूँ कि जनपद में बाबा कीनाराम जी का दर्शन कर उनमें और ऊर्जा आवे की आने वाले समय में सबका मार्गदर्शन करें ! बंधुओं हर वर्ष की भांति आप भी आएं हैं, तो बंधुओं , कुछ लेकर जाने का प्रयास कीजिये ! बहुत सी बातें हैं जो आप आसानी से अपने जीवन में अंगीकार कर सकते हैं , हँसते-खेलते-कूदते ! अगर आप उन विचारों को अपने अंदर रखेंगे तो आप का ही कल्याण होगा न कि किसी दुसरे का ! बंधुओं अच्छी बातें हैं ! आपको बतायी जाती हैं उसको आप अपने अंदर स्वीकार करने की चेष्टा करें ! और इसके लिए मैं आये हुए सभी श्रद्धालु और जितने भी विद्वतजन हैं, और पत्रकार बाँधूँ हैं मैं सबको धन्यवाद और साधुवाद देना चाहता हूँ कि जिस धैर्य से , जिस लगन से आपने यह सब कार्य किया उसके लिए मैं आप सभी को आशीर्वाद प्रदान करता हूँ !
जय माँ गुरू -जय माँ सर्वेश्वरी !
अघोर-परम्परा के आराध्य-ईष्ट-प्रणेता , अघोराचार्य महाराजश्री बाबा कीनाराम जी, का 3 दिवसीय “जन्मोत्सव-समारोह-2018” सोल्लास संपन्न हुआ ! अघोर के विश्व-विख्यात हेडक्वार्टर , “बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड” वाराणसी तथा बाबा कीनाराम अघोरपीठ, रामशाला, रामगढ़ , चंदौली के पीठाधीश्वर अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी की अध्यक्षता व् दिशा-निर्देशन में मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं सहित जाने-माने विद्वतगण , पत्रकार बंधुओं , न्यायविद, प्रशासनिक अधिकारी गण सहित समाज के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया !
3 दिन तक चले इस अन्तराष्ट्रीय समारोह में जहां हर दिन की शुरुवात धार्मिक क्रिया-कलापों से साथ शुरू होती रही वहीं हर दिन संध्याकालीन “बाबा कीनाराम जी ,अघोर-परम्परा, तथा इसका समाजिक सरोकार” के तहत वैचारिक गोष्ठी में अतिथियों व् विचारकों ने अघोर परम्परा व् इसके आधुनिक स्वरुप के प्रणेता बाबा कीनाराम जी व् वर्तमान में पुरी दुनिया में अघोर के मुखिया-आराध्य-ईष्ट , बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के बताये रास्तों पर चलने का आवाहन किया !
इसके अलावा देश के नामचीन कलाकारों की मौजूदगी में, प्रत्येक दिन चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी “राष्ट्रीय व् समाजिक सरोकार” का चित्रण करने का भरपूर प्रयास किया गया !
कार्यक्रम का शानदार संचालन धनंजय सिंह ने किया और धन्यवाद-ज्ञापन सूर्यनाथ सिंह ने किया !
समारोह की लोगों व्यापक स्वीकार्यता व् सहभागिता के मद्देनज़र प्रशासन भी चौकन्ना था ! आयोजक मंडल के वरिष्ठ सदस्यों के लगातार संपर्क में जिले के आला प्रशासनिक अधिकारी बने रहे और लगातार क्षेत्र का दौरा करते पाए गए !
Leave a Reply