वंडरफुल लैंड पीस- Greece

संकृति-सभ्यता-घूमना-फ़िरना-जानना और विस्तार…..मानवीय सभ्यता का पुराना हिस्सा रहा है ! आजकल इसे “पर्यटन-संस्कृति” का नाम दिया जाता है ! दुनिया के लगभग सारे देश इस सभ्यता को बढ़ावा देने में लगे हैं ! अब तो ये राजनीतिक-प्रशासनिक क्रिया-कलापों का एक अभिन्न-अंग बन चुका है ! कई ऐसी कम्पनियां हैं, जो “टूर-पैकेज” के तहत मुनासिब ख़र्चों में देश-विदेश की सैर कराती हैं ! अमेरिका-यूरोप-थाईलैंड-स्विट्ज़रलैंड जैसे कई देश हैं, जो टूर-कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर रहते हैं ! मगर एक प्राचीन सभ्यता-संस्कृति को समेटा देश, ग्रीस, लोगों के ज़ेहन का हिस्सा कम ही बन पाता है ! आज इस लेख में हम आपको ग्रीस की सैर करायेंगें !

आधुनिक ग्रीस की एक झलक 

ग्रीस की सभ्यता और संस्कृति के बारे में लोग कम भले ही जानते हों पर यहाँ के राजा सिकंदर के बारे में ज़्यादातर लोग परिचित हैं ! जी हाँ, वही सिकंदर जिसे लोग “सिकंदर महान” के नाम से जानते हैं ! भारत में सिकंदर और राजा पुरू की चर्चा से सभी वाकिफ़ हैं ! वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शब्दों-अंकों के स्पष्टीकरण के लिए भी सर्वप्रथम ग्रीक-लेटर या शब्द का ही उल्लेख होता है ! “विकिपीडिया” पर आप कभी सर्च करते हैं तो ध्यान दीजिएगा कि ब्रैकेट में ग्रीक शब्द का मूल ज़रूर मिलता है ! इससे ये समझ में आता है कि ये देश पुराने समय से ही (मानवीय सभ्यता के विकास में) कितना अहम् रहा है !

ग्रीस का ओलंपिक स्टेडियम और (बीच में) एथेंस शहर का रात्रि-दृश्य  

 यूरोप के दक्षिण-हिस्से में बसा ये देश पुराने समय में यूनान के नाम से ज़्यादा प्रसिद्द था और आज इसे औपचारिक-तौर पर “हेल्लेनिक रिपब्लिक” या “हल्लास” के नाम से जाना जाता है ! हालांकि ग्रीस नाम ही ज़्यादा लोकप्रिय है ! 131,957 वर्ग-किलोमीटर में फ़ैले इसे देश की राजधानी एथेंस है ! वही, एथेंस, जहां 2004 का ओलंपिक-खेल संपन्न हुआ था ! तक़रीबन 1 करोड़ 15 लाख की जनसंख्या वाला ये देश 24 मार्च 1821 तक, तुर्की के, ओट्टोमान-शासन का हिस्सा था ! 25 मार्च 1821 को इसे स्वतंत्रता मिली ! 3 फ़रवरी 1830 को इसे बतौर गणराज्य की मान्यता हासिल हुई !

ग्रीस की कुछ हेरिटेज साइट्स 

अल्बानिया-बुल्गारिया और तुर्की से सटे ग्रीस को अगर ऐतिहासिक दृष्टि से खंगाला जाए तो ये कई मायनों में इतिहास के पन्नों पर दर्ज़ है ! मसलन:- पाषाण-युग के सभी तीन चरणों का उल्लेख इस ज़मीन से जुड़ा है ! इसके अलावा यहाँ के मैकदुनिया-प्रांत की पैट्रालोना-गुफ़ाओं में मानवीय-पूर्वजों के (270,000 ईसा-पूर्व के) प्रमाण मिले हैं ! मानवीय-विकास की आधुनिकता का श्रेय भी ग्रीस के हवाले ही माना जाता है ! 776 ईसा-पूर्व ओलंपिक-खेलों की शुरूवात का श्रेय भी ग्रीस को ही दिया जाता है ! आधुनिक ग्रीस संसदीय-प्रणाली के तहत संचालित होता है ! 300 सदस्यों वाली संसद, बहुमत से राष्ट्रपति चुनती है ! निर्वाचित राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल का होता है ! “संयुक्त राष्ट्र संघ” (UN) के संस्थापक देशों में से एक, ग्रीस, आज कई महत्वपूर्ण अन्तराष्ट्रीय संस्थाओं का सदस्य है ! “यूरोपीयन कम्युनिटी”, “काउन्सिल ऑफ यूरोप”, “नॉर्थ एटलान्टिक ट्रीटी ऑर्गेनाइज़ेशन (NATO)”, “वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइज़ेशन (WTO)” इनमें अहम् हैं !

ग्रीस के शहरों का ख़ूबसूरत दृश्य 

आज का ग्रीस बेहद आधुनिक और संपन्न है ! क़रीब 300 बिलियन की आर्थिक-व्यवस्था वाले इस देश की प्रति व्यक्ति आय तक़रीबन 28,000 डॉलर है ! यहाँ, प्राथमिक-शिक्षा अनिवार्य होने के चलते, हर कोई पढ़ा-लिखा मिलेगा ! ग्रीक यहाँ की ऑफिशियल भाषा है, जिसका प्रयोग 95 फ़ीसदी ग्रीस-वासी करते हैं ! जबकि मकदुनियन-अल्बानियन-टर्किश-रोमानियन क्षेत्रीय भाषा के तौर पर बोली जाती है ! झीलों-पहाड़ों से पटा ये देश, पर्यटन के लिहाज़ से बेहद लोकप्रिय है ! 2000 आइलैंड वाले इस देश में दुनिया-भर से पर्यटक, यहाँ की, बे-पनाह ख़ूबसूरती का लुत्फ़ उठाने आते हैं ! दुनिया की “वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स” में भी ग्रीस के 18 से ज़्यादा स्थान शुमार हैं ! “वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स” की इस लिस्ट में “एक्रोपोलिस एथेंस (Acropolis Athens)”, “डेल्फ़ी (Delphi)”, “ओलंपिया (Olympia)”, “डेलोज़ (Delos)”, “मॉनेस्ट्री ऑफ़ सेंट जॉन (Monastery of Saint John)”, “मेडीवाल सिटी ऑफ़ रोड्स (Medieval city of Rhodes)” इत्यादि देखने (दुनिया-भर से) लाखों लोग हर साल ग्रीस की सैर करते हैं ! “एथेंस (Athens)”, “थेस्सालोनिकी (Thessaloniki)”, “कोरिंथ (Corinth)”, “पत्रास (Patras)”, “नैफ्प्लियो (Nafplio)”, “स्पार्टा (Sparta)”, “कोरफु (Corfu)”, “हेराक्लियोन (Heraklion)” जैसी जगहों पर ग्रीस में इतने ख़ूबसूरत और देखने लायक अनगिनत पर्यटन-स्थल हैं, कि, आप का दिल ख़ुश हो जाएगा !

यादगार रहेगी, आपकी, ये यात्रा !

नीरज वर्मा 

प्रबंध-सम्पादक

“इस वक़्त”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *