Covid -19 वाले कोरोना-काल के चलते शिक्षा जगत में पढ़ाई को लेकर, फ़िलहाल , जो तरीक़ा आज़माया जा रहा है वो अनोखा, सराहनीय और ताक़तवर माध्यम है । स्कूल-कॉलेज बंद होने के चलते Physical Classes बंद हैं लेकिन उनकी जगह, Meeting Apps के ज़रिये, वर्चुअल Classes ख़ूब ज़ोर-शोर से उसी अंदाज़ में चल रही हैं। इन वर्चुअल Classes में Teacher-Students भी आपस में उसी तरह Communication (संवाद) कर रहे हैं जैसे कि आम दिनों में स्कूल-कॉलेजों में होता है ।
पूरी दुनिया में अघोर परंपरा के मुखिया- आचार्य-आराध्य, अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी, द्वारा स्थापित व उन्हीं के दिशा-निर्देशन तथा ‘अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान’ वाराणसी के तत्त्वावधान में बिहार के आरा (भोजपुर) जिले के गुंडी गाँव में स्थित स्कूल ‘माँ मैत्रायिणी योगिनी सीनियर सेकेंड्री स्कूल (MMYSSS)’ के Teachers-Students और Subject Experts के शानदार तालमेल से चल रही Virtual Classes की ये तस्वीरें कहीं से ऐसा नहीं महसूस नहीं होने देती कि स्कूल- कॉलेज बंद हैं और विद्यार्थी घर पर हैं ।
लेकिन इन Virtual Classes का एक जो सबसे ज़बरदस्त फ़ायदा Students को मिला है, वो है शैक्षणिक जगत के दिग्गजों का साथ । MMYSSS की इन वर्चुअल कक्षाओं में देश-विदेश के आला दर्ज़े के SUBJECT- EXPERT ( विषय- विशेषज्ञ) भी शामिल हो रहे हैं । MMYSSS मैनेजमेंट और शिक्षकों की देख-रेख में चल रही इन वर्चुअल क्लासेज़ में इन विषय- विशेषज्ञों के साथ आने का सिर्फ़ रुटीन शैक्षणिक लाभ ही विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा, बल्कि शिक्षा के विस्तृत व् महत्वपूर्ण राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय पहलुओं को भी समझने में उन्हें मदद मिल रही है ।
MMYSSS की इन वर्चुअल क्लासेज़ में MMYSSS के TEACHERS के अलावा (नीचे दी गयी List में) देश-विदेश के कई NATIONAL -INTERNATIONAL Subject Experts ने भी अपना अहम् योगदान दिया है —
1- Prof. Vikas Singh (B.H.U., Varanasi)
2- Dr. Madhu Singh (H.O.D- Hindi, U.P.College, Varanasi)
3- Mr. Vaibhav Singh ( (IIT Engineer-Tokyo, Japan)
4 – Dr. Rahul Chaturvedi ( Department of English, B.H.U., Varanasi )
5- Dr. Sanjeev Kumar Singh ( Department of Science, U.P.College, Varanasi)
रोज़मर्रा के रुटीन क्लासेज़ की जगह इन वर्चुअल क्लासेज़ को लेकर MMYSSS के Teachers-Students के साथ-साथ Parents में भी ग़ज़ब का उत्साह देखा जा रहा है । हमेशा से अपने स्तरीय और आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं के लिए विख़्यात MMYSSS की ये World- Class Virtual Classes चर्चा का विषय है ।
ग़ौरतलब है कि, बिहार के आरा (भोजपुर) जिले का, ये वही गुंडी ग्राम है, जहाँ महान संत अघोरेश्वर महाप्रभु भगवान् राम का जन्म हुआ था।
सर्वेश अस्थाना
‘इस वक़्त ‘
Leave a Reply