भारत सरकार का ‘युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय’, यूँ तो कई एक कार्यक्रम युवाओं के लिए चलाता है लेकिन इसके अंतर्गत आने वाले ‘नेहरू युवा केंद्र’ की अपनी एक अलग स्टाइल है । दरअसल ‘नेहरू युवा केंद्र‘ युवाओं पर आधारित एक केंद्रीय संगठन है जो भारत सरकार के ‘युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय’ के अधीन आता है ।
ये केंद्र, राष्ट्र व् समाज निर्माण में, युवाओं को प्रेरित करता है । युवाओं को राष्ट्रीय व् सामाजिक निर्माण में योगदान के लिए प्रोत्साहित करता है । इस केंद्र की ये कोशिश होती है कि देश के युवाओं में ऐसे कौशल एवं मूल्यों को विकसित किया जाए जिससे कि वे आधुनिक, धर्मनिरपेक्ष तथा तकनीकी राष्ट्र के ज़िम्मेदार नागरिक बन सकें।
‘नेहरू युवा केन्द्र’ संगठन, ‘युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय’ के युवा विकास संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों तथा कुछ अन्य मंत्रालयों के सहयोग एवं समन्यव से इन दिनों कुछ विशेष कार्यक्रमों के कार्यान्वयन का कार्य कर रहा है। इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से श्रेष्ठ नागरिकता के मूल्यों का विकास, धर्मनिरपेक्ष रूप से सोच और व्यवहार को विकसित करना , कौशल विकास करना और युवाओं द्वारा सृजनकारी एवं संगठनात्मक व्यवहार को अपनाने में सहायता करने पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है । अपने कार्यक्रमों के क्रियान्यवन के लिए ‘नेहरू युवा केंद्र’ पूरे देश में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तैयार करता है जिनके ज़रिये एक आदर्श राष्ट्र के निर्माण में भारत सरकार की तमाम योजनाओं की सूचना दी जाती है । हर प्रदेश में जिला, मंडल और ब्लॉक स्तर पर नियुक्त इन स्वयंसेवकों का चुनाव जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया जाता है । चयनित सेवक अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी प्रयासों का विवरण आमजन तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं । इसके अलावा भी अनेकों कार्यक्रम चलाये जाते हैं , ‘नेहरू युवा केंद्र’ के ज़रिये ।
इसकी एक झलक दिखी उत्तर-प्रदेश के गोंडा जिले में । गोंडा में ‘नेहरू युवा केंद्र’ के तहत 15 दिवसीय ‘आवासीय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया । प्रसिद्द समाजसेवी स्वर्गीय नाना जी देशमुख की तपोभूमि,गोंडा जिले के, जयप्रभा ग्राम इटियाथोक में 2 नवम्बर से 16 नवम्बर 2019 तक चले इस कार्यक्रम में विभिन्न जिले से आए प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों ने भारत सरकार के ‘युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय’ के तहत ‘नेहरू युवा केंद्र’ के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम में मौज़ूद ‘नेहरु युवा केंद्र संगठन’ ,नई दिल्ली के उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने सामाजिक विकास में युवाओं की भूमिका की सराहना की और इस बारे में विस्तार से जानकारी और अपने व्यक्तिगत अनुभवों को भी साझा किया । कार्यक्रम में युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए गोंडा जिले की मेहनौन विधानसभा विधायक विनय द्विवेदी ने कहा कि — “युवा वर्ग अपने समय का सदुपयोग करे और अपने गाव के विकास में योगदान करे , युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है , युवाओं को अपनी सोच और उर्जा को केन्द्रित कर राष्ट्र विकास के कार्यो में लगाना चाहिए न कि आसामाजिक गतिविधियों में” । द्विवेदी ने बताया कि “नेहरु युवा केंद्र ही एक मात्र संगठन है जो युवाओं के लिए ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रहा है” ।
केंद्र के प्रशिक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव ने इस प्रशिक्षण सत्र में जानकारी दिया कि — “ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के ज़रिये युवा मंडलों का गठन करके युवाओं के व्यक्तित्व विकास, मनोवैज्ञानिक विकास और सामाजिक विकास के लिए भरसक प्रयास किया जायेगा” । श्रीवास्तव ने ये भी बताया कि — “ग्राम सभा के विकास के लिए सरकार से वंचित मुद्दों पर कार्य किया जायेगा तथा स्वच्छता जागरूकता , जल संरक्षण, विभिन्न महापुरुषों का जन्म दिवस , सामाजिक सौहार्द के लिए कार्यकर्मो का आयोजन कर सामाजिक विकास को गति प्रदान किया जाएगा“।
कार्यक्रम में गोपाल भगत जी (जिला युवा समन्वयक/प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी, ‘नेहरु युवा केंद्र’ गोंडा) , जिलेदार पाण्डेय (राज्य प्रशिक्षक) तारकेश्वर उपाध्याय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा सीतापुर , संत कवीर नगर , गोंडा , बलरामपुर , बस्ती आदि जनपदों के कई राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
कुंवर रामायण सिंह
ब्यूरो चीफ़
‘इस वक़्त’
देवीपाटन मंडल
Very nice reporting.Any youth of the country can serve the nation by joining in this organisation.Congrats Mr. Ramayan Singh.
viry good sir