खेल जगत और NYK गोंडा 

गाँवों-क़स्बों के युवाओं के चौतरफ़ा विकास पर आधारित केंद्र सरकार अधीनस्थ ‘नेहरु युवा केंद्र’ (NYK) की कोशिश होती है कि देश भर में स्थानीय स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, जिसके ज़रिये ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं तक पहुंचा जाए और उचित मार्गदर्शन के साथ उनके चौतरफ़ा विकास को सही दिशा दी जाए । इसी कड़ी में — बीते-दिनों, उत्तर-प्रदेश के गोंडा जिले के जयप्रभा ग्राम में स्थापित ‘नेहरु युवा केंद्र’ ने ‘खेलकूद के प्रति युवाओं को जागरुक करने के मद्देनज़र’ एक कार्यक्रम का आयोजन किया ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य-अतिथि शिरक़त करते हुए केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, रतनलाल कटारिया, ने प्रख्यात समाजसेवी नानाजी देशमुख की कर्म-भूमि (जयप्रभा) पर अपने आगमन को अपना सौभाग्य बताया । ‘युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय’ (भारत सरकार, नई दिल्ली) के तत्त्वाधान आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम नानाजी देशमुख और दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्रों पर माल्यार्पण व् डीप-प्रज्ज्वलन के बाद कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए कटारिया ने कहा कि — “नानाजी की इस तपोभूमि पर किये गए क्रांतिकारी कार्यों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है” ।

नानाजी देशमुख को राष्ट्रऋषि व् पंडित दीन दयाल उपाध्याय को एकात्म-मानवतावाद का महान विचारक क़रार देते हुए कटारिया ने कहा कि — “खेल-जगत में, सभी वर्ग के, बच्चों को अवसर मिलना चाहिए, जिससे वो देश का नाम रौशन कर सकें” ।

जयप्रभा ग्राम के नेहरु युवा केंद्र (NYK) की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय राजयमंत्री ने उम्मीद जताई कि — “खेल-जगत में युवाओं के शानदार प्रदर्शन से, 2020 ओलम्पिक खेलों में, भारत के युवा ज़्यादा-से-ज़्यादा मैडल जीत कर लाएंगे“। कार्यक्रम में उपस्थित कई अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी युवाओं को, खेल के प्रति, जागरुक करते हुए उनका मार्गदर्शन किया ।

अंत में युवाओं को खेल सामग्री भी वितरित की गयी । कार्यक्रम में एम.पी. सिंह (जिला समाज कल्याण अधिकारी बलरामपुर), आर.के.तिवारी (सचिव दीनदयाल शोध संस्थान), गोपाल भगत (जिला युवा समन्वयक, गोंडा), विनय कुमार श्रीवास्तव (प्रशिक्षक),  भाषण प्रतियोगिता विजेता अर्चिता सिंह (अध्यक्ष, युवा मंडल जरौली परसपुर गोंड) सहित गोंडा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आये सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कुंवर रामायण सिंह
ब्यूरो चीफ़
(गोंडा मंडल)
‘इस वक़्त’
नई-दिल्ली

One Response to खेल जगत और NYK गोंडा 

  1. karan singh says:

    good

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *