पेड़ों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी।
.
♡. पेड़ धरती पर सबसे पुराने living organism हैं, और ये कभी भी ज़्यादा उम्र की वजह से नहीं मरते.
.
♡. हर साल 5 अऱब पेड़ लगाए जा रहे हैं लेकिन हर साल 10 अऱब पेड़ काटे भी जा रहे हैं.
.
♡. एक पेड़ दिन में इतनी ऑक्सीजन देता है कि 4 आदमी ज़िन्दा रह सकें.
.
♡.देशों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा पेड़ रूस में है उसके बाद कनाडा में उसके बाद ब्राज़ील में फिर अमेरिका में और उसके बाद भारत में केवल 35 अऱब पेड़ बचे हैं.
.
♡.दुनिया की बात करें, तो 1 इंसान के लिए 422 पेड़ बचे है. लेकिन अगर भारत की बात करें, तो, 1 हिंदुस्तानी के लिए सिर्फ 28 पेड़ बचे हैं.
.
♡. पेड़ो की कतार धूल-मिट्टी के स्तर को 75% तक कम कर देती है. और 50% तक शोर को कम करती हैं.
.
♡. एक पेड़ इतनी ठंड पैदा करता है जितनी 1 ए.सी. 10 कमरों में 20 घंटो तक चलने पर करता है ! इसी कारण जो इलाका पेड़ो से घिरा होता है वह दूसरे इलाकों की तुलना में 9 डिग्री ठंडा रहता हैं.
.
♡. पेड़ अपनी 10% खुराक मिट्टी से और 90% खुराक हवा से लेते हैं. एक पेड़ में एक साल में 2,000 लीटर पानी धरती से चूस लेता हैं.
.
♡. एक एकड़ में लगे हुए पेड़ 1 साल में इतनी Co2 (कार्बन डाई ऑक्साइड) सोख लेते हैं , जितनी एक कार 41,000 km चलने पर छोड़ती है.
.
♡. दुनिया की 20% oxygen अमेज़न के जंगलो द्वारा पैदा की जाती है. ये जंगल 8 करोड़ 15 लाख एकड़ में फैले हुए हैं.
.
♡. इंसानों की तरह पेड़ों को भी कैंसर होती है. कैंसर होने के बाद पेड़ कम ऑक्सीजन देने लगते हैं.
.
♡. पेड़ की जड़ें बहुत नीचे तक जा सकती हैं. दक्षिण अफ्रिका में एक अंजीर के पेड़ की जड़ें 400 फीट नीचे तक पाई गई थी.
.
♡. दुनिया का सबसे पुराना पेड़ स्वीडन के डलारना प्रांत में है. टीज़िक्को नाम का यह पेड़ 9,550 साल पुराना है. इसकी लंबाई करीब 13 फीट है.
.
♡.किसी एक पेड़ का नाम लेना मुश्किल है लेकिन तुलसी, पीपल, नीम और बरगद दूसरों के मुकाबले ज़्यादा ऑक्सीजन पैदा करते हैं.
!! पेड़ लगाएं !!
Leave a Reply