जानी-मानी फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault ने, इन दिनों, Triber नाम की एक 7 सीटर SUV लॉंच की है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है । चर्चा के पीछे का अहम् कारण है …. सिर्फ़ 5 लाख की शुरुवाती कीमत में फ़ीचर्स से भरपूर इसका 7 सीटर कार होना । यानि एक कार में 7 लोगों के बैठने की जगह । Renault कंपनी अपनी गाड़ियों की built Quality और Technology के लिए जानी जाती है । Renault की Duster और Kwid गाड़ियां पहले से ही लोकप्रिय हैं । माना जा रहा है कि Triber का बाज़ार, इन दोनों गाड़ियों की अपेक्षा, ज़्यादा बड़ा होगा । क्योंकि Sub-4 मीटर यानि 4 मीटर से कम होने के बावज़ूद इसमें Space बहुत है । इसमें कम दूरी के लिए 7 आदमी आराम से बैठ सकते हैं और 6 आदमियों के साथ आप लम्बी दूरी के लिए भी निकल सकते हैं । Sub-4 मीटर होने के चलते इस पर टैक्स कम है, लिहाज़ा, इसके दाम में बेहद कमी आ गयी है । देखने में बेहद स्टाइलिश और शानदार नज़र आने वाली Triber, दाम के लिहाज़ से बहुत अच्छी Family-SUV है ।
7 सीटर कार होने के चलते Renault Triber की तुलना लोग Maruti Ertiga से कर रहे हैं । हालांकि जहां Triber के Base Model की क़ीमत 5 लाख से शुरु होती है और 6 लाख पचास हज़ार वाले टॉप मॉडल पर ख़त्म होती है । वहीं Ertiga के Base Model की क़ीमत साढ़े 7 लाख से शुरु होती है और 11 लाख पचास हज़ार वाले टॉप मॉडल पर ख़त्म होती है । यानि Ertiga का बेस मॉडल, Triber के बेस मॉडल से 2.50 लाख रुपये ज़्यादा है और Ertiga का टॉप मॉडल Triber के टॉप मॉडल से पौने 5 लाख रुपये महंगा है । यानि Ertiga की क़ीमत, Triber से, बहुत ज़्यादा है । क़ीमत और फ़ीचर्स की सुविधा के लिहाज़ से देखा जाए तो Triber कम दाम में जितने फ़ीचर्स और सुविधा दे रही, वो, लाजवाब है ।
Triber का 1.0 लीटर (999 cc) वाला इंजन 71 Bhp पावर से लैस है जबकि Ertiga का 1.5 लीटर (1498 cc) वाला इंजन 94 से लेकर 103 Bhp तक के साथ ज़्यादा पावर देता है । Triber के चारों मॉडल सिर्फ़ पेट्रोल में मौज़ूद है , लेकिन Ertiga के कई मॉडल, पेट्रोल और डीज़ल, दोनों में मौज़ूद है ।
जहां तक दोनों गाड़ियों की साइज़ का सवाल है तो इसमें Ertiga ज़्यादा लम्बी है । Ertiga की लम्बाई 4395 mm है जबकि Triber की लम्बाई 3990 mm । Ertiga की चौड़ाई 1735 mm है जबकि Triber की चौड़ाई 4 mm ज़्यादा 1739 mm । ऊंचाई में Ertiga ज़्यादा ऊंची है । Ertiga की ऊंचाई 1690 mm है जबकि Triber की ऊंचाई 47 mm कम यानि 1643 mm है । Wheelbase के मामले में भी Ertiga का व्हीलबेस बाजी मारता है । Ertiga का Wheelbase 2740mm है जबकि Triber का व्हीलबेस 2636mm है ।
इसमें कोई दो-राय नहीं कि Ertiga की क़ीमत ज़्यादा होने के चलते इसमें फ़ीचर्स ज़्यादा हैं , लेकिन यहां एक बात ध्यान देने लायक ये है कि एक आम आदमी को अपनी गाड़ी में तकनीकी, आराम, मनोरंजन और सुरक्षा के मद्देनज़र जो सुुविधाएँ चाहिए , वो सब Triber में बहुत कम क़ीमत में मौज़ूद है । अब आप एक गाड़ी के लिए अगर 3-4 लाख ज़्यादा देंगे तो ज़ाहिर है आपको सुविधाएं बढ़कर मिलेगी, मग़र जो सुविधाएं एक आम आदमी के लिए ज़रूरी होती है वो सारी सुविधाएं अगर 3-4 लाख कम क़ीमत में उपलब्ध हों तो क्या बुरा है ?? यही अंतर है Renault की Triber तथा Maruti की Ertiga में ।
अब एक नज़र डाल लेते हैं इन दोनों कारों में मौज़ूद उन सुविधाओं पर जो कि एक आम आदमी को संतुष्ट करती है । दोनों कार में तीनों Row में A.C. Vents के साथ शानदार टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है । दोनों कार Engine Check Warning, EBD, ABS, Rear Camera, Child Safety Lock, Anti Theft Device, Crash Sensor, Bluetooth Connectivity, Smart Access Card Entry, Airbags, Engine Immobilizer जैसी सुविधाओं के साथ लैस है । बड़े (185/65 R15) साइज़ टायर्स के साथ Ertigaa आपको एक कार कम और MPV का एहसास ज़्यादा कराएगी, जबकि छोटे टायर्स ( 165/80 R14) साइज़ के चलते Triber , एक, कार चलाने का मज़ा देती है ।
अंत में अब आपको ये तय करना होगा कि आप ढाई से पौने 5 लाख महंगी बेहतरीन फ़ीचर्स वाली 4 मीटर से बड़ी Maruti की Ertiga को लेते हैं या शानदार फ़ीचर्स के साथ 4 मीटर से छोटी व् बहुत सस्ती 7 सीटर गाड़ी Renault की Triber को । हालांकि मारुति का सर्विस सेंटर पूरे देश में फ़ैला है लिहाज़ा Maruti की गाड़ियों की सर्विसिंग में दिक्कत बिलकुल भी नहीं आती, लेकिन Renalut की हर बड़े शहरों में मौज़ूदगी, कस्टमर्स के लिए सुकून की बात है । अग़र आपके शहर के आस-पास Renault है तो Triber ख़रीदना आपको मुनाफ़े का सौदा लगेगा, लेकिन आप यदि छोटे शहर के बाशिंदा हैं, जहां Renault से ज़्यादा Maruti की सुविधा मौजूद है तो ऐसे में Ertiga के अलावा कोई चारा नहीं । अपनी सुविधा और जेब को देखते हुए, फ़ैसला आपको ही करना है ।
तेजपाल शर्मा
दिल्ली
Leave a Reply