26 फ़रवरी 2019

  • जस्टिस वाजपेयी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

    • देश का गौरव-नए युग का आरंभ-युद्ध नीति में परिवर्तन-आतंकवाद के पक्षधरों को सबक । जी हाँ , देश की बदलती आबोहवा का आलम कुछ यूँ ही है । 14 फ़रवरी 2019 से आक्रोशित भारतीय जनमानस, आख़िरकार, 26 फ़रवरी को झूम उठा । भारतीयों के पास झूमने की वज़ह है । नापाक़ पड़ोसी मुल्क़ के ख़िलाफ़ भारतीय सेना का करिश्मा पूरी दुनिया ने देखा ।
  • समरजीत सिंह (ऊ.प्र.) पु. अधिकारी

    • हिन्दुस्ताँ बोल रहा है, पाकिस्ताँ डोल रहा है--माँ भारती के लाल, अजीत डोभाल । भारतीय सेना का करिश्मा 26 फ़रवरी 2019 को दुनिया ने बख़ूबी देखा । अपनी सरज़मीं से आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले पाकिस्तान को समझ में आ गया कि अजीत डोभाल और भारतीय सेना के शूरवीरों को समझ पाना पाकिस्तान और जैश-ए-मोहम्मद के बूते की बात नहीं ।
  • संजय श्रीवास्तव पत्रकार, दिल्ली

    • सेना की कार्यवाई जितनी साहसिक थी उतनी ही सुनियोजित और कौशलपूर्ण. इस गैर सामरिक कारगुज़ारी ने उचित प्रतिक्रिया के विकल्प, पाकिस्तान के पास, तक़रीबन समाप्त कर दिये हैं. आतंकवाद पर हमले के ख़िलाफ़ किसी अनुचित प्रतिक्रिया पर उसको राजनीतिक और आर्थिक सहित हर स्तर पर भारी घाटा उठाना पडेगा. भारतीय सेना और सरकार को साधुवाद.
  • बाबा ध्यान चंद्र चंदौली (ऊ.प्र. )

    • I appreciate the courageous act done by Indian air force on 26 February 2019. that was the best way to retaliate and must to do, so that enemy can think twice before doing any mischievous act like Pulwama. Pakistan must learn a lesson that terrorism is not the ultimate solution of peace and prosperity.
  • सुमंत दास (फुटबॉल कोच) वाराणसी

    • भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरज़मीं पर जो किया, पुलवामा के शहीदों की आत्मा को थोड़ी शांति मिली होगी और पाकिस्तान को सबक़ भी मिला होगा । प्रधानमंत्री ने दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक को दूसरी बार वाररूम से खुद सबक सिखाया और बताया कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा । रॉ, NSA, वायु सेना अन्य को बधाई व नमन् । जय हिन्द ।
  • ज्योति खरे, सिविल डिफेन्स, लखनऊ

    • 26 फ़रवरी 2019 को भारतीय नौसेना ने पुलवामा शहीदों की तेरहवीं पर पकिस्तान की ज़मीं पर जो किया उसे, मैं, आतंकियों की आहूति से जोड़ कर देखती हूँ । इस मिशन में भारत की वीर बेटियों ने भी हिस्सा लिया और जता दिया कि भारत की सलामती के लिए जो कुछ भी करना होगा, करके रहेंगे । भारतीय सेना और वीर-जवानों को सलाम । जय हिन्द ।
  • पंकज सिंह इंजीनियर, ओमान

    • Finally, on 26th February 2019, the day has come for which we all had been waiting for...A solid & prompt action taken by our Defense services and Government against the Terrorism (nourish by Pakistan). A very proud moment for all Indians, we salute our Air Force. The show has begun, now ... Jai Hind.
  • शिखा माथुर अध्यापिका, जयपुर

    • निःसंदेह 26 फ़रवरी 2019 के दिन पाक की नापाक़ धरती पर भारतीय सेना की कार्यवाही , हम भारतीयों को, गौरवान्वित करने वाली है । सर्जिकल स्ट्राइक के ज़रिये इस क़दम से जहां एक ओर आतंकियों के हौसले पस्त हुए हैं वहीँ पाकिस्तान भी सहमा सा है । आतंकियों के ख़िलाफ़ सर्जिकल स्ट्राइक की नीति बनाने वाली सरकार और अमल करने वाली वायु सेना को हम सभी का नमन ।
  • चिट्टू सिंह, ब्लॉक प्रमुख, भदोही (ऊ.प्र.)

    • सबसे पहले तो, मैं, भारत सरकार और भारतीय सेना को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने पाक की सीमा में घुस कर आतंकवादियों को मारा और पाकिस्तान को ये संदेश भी दे डाला कि "जब भी तुम कोई नापाक़ हरक़त करोगे तो तुम्हारे घर में घुस कर तुम्हें मारेंगे" । हालांकि, पाक के ख़िलाफ़, ये कार्यवाही बहुत पहले ही हो जानी चाहिए थी, मग़र, देर आये दुरुस्त आये । जय हिन्द ।
  • नैमिष सिंह, न.भा. पत्रकार एसोसिएशन

    • 14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा में देश की सुरक्षा में लगे 40 प्रहरियों के बलिदान के 13 वें दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंक के ठिकानों को ध्वस्त किया तो यह भारतीयों के चेहरे खिल उठे हैं, लेकिन हमें जोश में होश खोने की ज़रुरत नहीं हैं, अपितु पाक के ख़िलाफ़ सैन्य, आर्थिक एवं अन्य मोर्चे पर घेराबंदी करने की सख़्त ज़रूरत है ।
  • रचना मिश्रा, मीडिया पर्सन, दिल्ली

    • प्रधानमंत्री मोदी की ज़ीरो टॉलरेंस नीति और हमारे जांबाज़ फाइटर्स की बदौलत 26 फ़रवरी 2019 को पाक स्थित आतंकवादी कैम्पों पर जिस तरह से तबाही मची उससे ख़ुद पकिस्तान भी सहम गया है । भारत ने साफ़ शब्दों में, पकिस्तान और उसके चाहने वालों को, संदेश दे दिया है कि अब बातचीत का दौर ख़त्म हो चूका है । शांति के लिए दहशतगर्दी से नाता तोड़ना होगा ।
  • डॉ. सुनील लाम्बे चिकित्सक, मुंबई

    • Courageous Act (by Indian Defense), With sense of Justice, without crossing any Legal International Trity. A superb action, needs Thorough Combing Operation of J&K, Delhi, Gujrat, Rajasthan, MP. Because all these States are Hubs of illegal Narcotics which indirectly nourishes Terrorism. Jay Hind.
  • औघड़ राजेश राम अमरकंटक, (म.प्र.)

    • सुख शांति और अमन चैन की उम्मीद हर कोई करता है । ऐसे में, ग़र, कोई देश अपनी ज़मीन से आतंकवाद को बढ़ावा देता है तो ये निंदनीय है । पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों का लगातार पालन-पोषण और उनको प्रोत्साहन से परेशान हो कर भारतीय सेना ने जो काम किया है वो मानवता के हित में है और सुख शांति के लिए ज़रूरी भी । भारतीय सेना को बधाई । जय हिन्द ।
  • तेजपाल शर्मा टेक्नीशियन दिल्ली

    • 26 फ़रवरी 2019 को भारतीय सेना द्वारा पाक की ज़मीन पर जिस तरह से गोले बरसा कर आतंकवादी कैम्पों को तबाह किया गया उससे हर एक भारतीय का सीना चौड़ा हो गया । आज ज़रूरत है पाकिस्तान और उसकी धरती पर पल रहे आतंकियों का फ़न कुचलने की । ये सब मुमक़िन हो सका है हमारे जांबाज़ सैनिकों और मज़बूत राजनीतिक इच्छा-शक्ति की बदौलत । जय हिन्द ।
  • भूपेंद्र जैन, समाजसेवी, दिल्ली

    • आज़ादी बाद से ही पकिस्तान, लगातार , अपनी ज़मीं से आतंक की परवरिश करता रहा है और हमारे देश की कमज़ोर इच्छा-शक्ति के चलते फलता-फूलता रहा । मग़र अब मज़बूत राजनैतिक इच्छा शक्ति के कारण हमारी सशक्त वायुसेना ने अपना जो पराक्रम दिखाया, वो आज संपूर्ण विश्व मे भारत की ताकत का प्रतीक बन चुका है । वायुसेना के वीर जवानों को नमन ।
  • मनोज वर्मा, सिविल डिफेंस, झांसी (ऊ.प्र.)

    • 26 फ़रवरी 2019 की सुबह 3.30 बजे भारतीय सेना ने, पकिस्तान ज़मीं पर चल रही आतंकी फैक्ट्री पर बमबारी करके 300 से ज्यादा आतंकवादियों को जहन्नुम पहुँचा दिया। देश मज़बूत हाथों में सुरक्षित है। बस ज़रूरत है ईमानदार और मज़बूत इच्छा-शक्ति की। जिसे आज हमारे प्रधानमंत्री ने दुनिया को दिखा दिया। मुझे अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व है।
  • रवि सिंह, समाजसेवी, वाराणसी

    • भारतीय सेना के जांबाज़ फाइटर्स को नमन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अदम्य साहस को सलाम । पिछले कई दशकों से पाकिस्तान द्वारा, जिस तरह , आतंकियों की परवरिश होती रही और हमारी कमज़ोर राजनीतिक इच्छा शक्ति मूक दर्शक बनी रही उससे हम भारतीयों का मनोबल कमज़ोर हुआ था । मग़र अब देश सुरक्षित और मज़बूत हाथों में है । जय हिन्द ।
  • शिवम् सिंह , छात्र (स्नातक) वाराणसी

    • मज़ा आ गया बॉस । हमारे माननीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और हमारे जांबाज़ सैनिकों की बदौलत पाक के आतंकी कारख़ाने में जो तबाही मचाई गयी, वाक़ई क़ाबिलेतारीफ़ है । हमारे प्रधानमंत्री और वीर-फाइटर्स ने ये जता दिया है कि तुम चालीस मारोगे तो हम 300 मारेंगे। तुम दूध मांगोगे तो खीर देंगे - कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे । जय हिन्द-जय भारत ।
  • नवीन सिंह समाजसेवी, वाराणसी

    • लात के भूत बातों से नहीं मानते । पाकिस्तान पर ये कहावत बिल्कुल फिट बैठती है । आतंकियों को आगे कर हमारे 42 जवानों को मार कर पाकिस्तांन बड़ा खुश था । मग़र 26 फ़रवरी को भारत के जांबाज़ फाइटर्स ने, पाकिस्तान के घर में घुस कर, जब 300 आतंकियों को मारा तो पाकिस्तान की समझ में आ गया कि अब सुधरना या मरना होगा । जय हिन्द-जय भारत ।
  • देवेश, इंजीनियर अहमदाबाद (गुज.)

    • That was the most awaited moments for the last few decades. Father of all terror activities, across the world, Pakistan learned the toughest lesson from Indian government and its brave soldiers. 300 plus terrorists killed and Pakistan is in coma. Salute to our brave soldiers and Indian government as well.